रघुकुल महाविद्यालय की हकीकत जांची डिप्टी रजिस्ट्रार ने



रघुकुल महाविद्यालय की हकीकत जांची डिप्टी रजिस्ट्रार ने
आगरा, जागरण संवाददाता: विवि परीक्षा में बोल-बोलकर और ब्लैकबोर्ड पर लिखवाकर छात्रों को नकल करवाने वाले महाविद्यालय ने खुद को बेकसूर बताया है। सोमवार को प्रकरण की जांच के लिए डिप्टी रजिस्ट्रार ने कॉलेज का निरीक्षण किया। रघुकुल महाविद्यालय में शनिवार को बीकॉम द्वितीय कापरेटिव एकाउंट की परीक्षा के दौरान ब्लैक बोर्ड पर नकल का मामला उजागर हुआ था। शिक्षक द्वारा बोल-बोल कर और कठिन सवालों को ब्लैक-बोर्ड पर लिखकर हल कराया जा रहा है। सोमवार को नकल की हकीकत जानने डिप्टी रजिस्ट्रार बालजी यादव रघुकुल महाविद्यालय खेरागढ़ पहुंचे। उन्होंने प्रबंधन से नकल पर सवाल किए। कॉलेज का कहना है कि उनके यहां नकल विहीन परीक्षा हो रही हैं। साजिश के तहत उनके महाविद्यालय को बदनाम किया जा रहा है। डिप्टी रजिस्ट्रार ने छात्रों के भी बयान लिए। जांच रिपोर्ट एक-दो दिन में कुलपति को सौंप दी जाएगी। इधर महाविद्यालय की मान्यता समाप्ति की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विवि में प्रदर्शन किया। छात्रों ने मांगों का ज्ञापन कुलपति कार्यालय में पहुंचा दिया है। इस दौरान संजीव भारद्वाज, अमित त्यागी, रोहित गुज्जर, नवीन, अमित दिवाकर, विकास, गौरव और दाउदयाल आदि छात्र मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

रिश्वत लेता बाबू{ स्ट्रिंग आपरेसन}

खेरागढ़ से दूर होगा बिजली संकट