देहात में आंधी बनी काल, एक की मौत


देहात में आंधी बनी काल, एक की मौत
आगरा: कई दिनों से आ रही आंधी ने विद्युत नेटवर्क को ध्वस्त करके रख दिया है। गांव और कस्बे अंधेरे में डूबे हुए हैं। शनिवार को 47 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से आयी आंधी के कारण बाह में तीन मकान ढहने से तीन लोग घायल हो गए। खेरागढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से बालक की मौत हो गई। अनेक स्थानों सैकड़ों पेड़ टूटकर गिरने यातायात बाधित रहा। खेरागढ़: ग्राम बुरहरा में शनिवार दोपहर 12 बजे करीब 12 वर्षीय भूपेन्द्र उर्फ कान्हा पुत्र सर्वेश राजपूत खेत में पशु चराने गया था। इसी बीच आयी आंधी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह बुरी तरह झुलस गया। सौ फीसदी जले बालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आकाशीय बिजली के प्रकोप से पेड़ बीच से फट गया और जमीन में गहरा गड्ढा हो गया। सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी रामनिवास शर्मा ने परिजनों से शव का पोस्टमार्टम कराकर मुआवजा दिलवाने की बात कही, लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं हुए

Comments

Popular posts from this blog

रिश्वत लेता बाबू{ स्ट्रिंग आपरेसन}

खेरागढ़ से दूर होगा बिजली संकट