बिजली हुई तुम्हारी, अब पानी की बारी



बिजली हुई तुम्हारी, अब पानी की बारी

खेरागढ़: आजादी के बाद से इस क्षेत्र में बिजली का सपना देख रहे किसानों और ग्रामीणों की मुराद हमने पूरी की है। 63 साल से जिन गांवों में बिजली नहीं पहंुच पायी थी, उन गांवों को हमने महज दो साल में रोशन करके दिखाया। अब पेयजल संकट से ग्रामीणों को निजात दिलाने का संकल्प लिया है। उक्त उद्गार शुक्रवार को मंडी समिति में 132/33 केवी विद्युत सब स्टेशन का शिलान्यास करने के बाद आयोजित सभा में ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा, ग्राम विधोली में स्थापित होने वाले इस विद्युत केन्द्र से तहसील क्षेत्र के दस छोटे सब स्टेशनों को विद्युत आपूर्ति की जाएगी। करीब 40 करोड़ की लागत से बनने वाले इस सब स्टेशन के चालू होने से ग्रामीणों को बिजली कटौती की समस्या से निजात मिलेगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा, इस क्षेत्र का जो विकास सांसद सीमा उपाध्याय ने दो साल में किया, वह दूसरे जनप्रतिनिधि आजादी के बाद से अब तक नहीं कर पाये। सपा नेता अरिदमन सिंह और उनकी पत्नी पक्षालिका सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, जो कभी घर से नहीं निकले, वे विकास कैसे करा पाएंगे। सांसद सीमा उपाध्याय ने कहा, खेरागढ़ में एक हजार करोड़ के बिजली से संबंधित कार्य कराये गये हैं, अब क्षेत्र में बिजली की समस्या नहीं है। इसी तरह अब पानी की समस्या से लोगों को निजात दिलाई जाएगी। क्षेत्रीय विधायकभगवान सिंह कुशवाहा ने भी अपने स्तर से कराए गए विकास कार्य गिनाए। इस मौके पर सुधीर गर्ग, विजयपाल सिंह, मुन्नालाल अग्रवाल, त्रिलोकी, वीरेन्द्र सिंह, रामबाबू ठेकेदार, श्याम चंसौरिया, श्रीनिवास के अलावा विद्युत अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष दौलतराम कुशवाहा और संचालन रामसिंह सिसौदिया ने किया

Comments

Popular posts from this blog

रिश्वत लेता बाबू{ स्ट्रिंग आपरेसन}

खेरागढ़ से दूर होगा बिजली संकट