Posts

Showing posts from March, 2011

खेरागढ़ में सेल टेक्स का छापा

Image
खेरागढ़ में सेल टेक्स का छापा खेरागढ़ में सेल टेक्स की टीम में छापा मार कार्यवाही की जिसमे ११ फर्मो को चिनित किया गया था बिभाग से  छापा पड़ने की खबर लीक हो गयी जिसे सभी व्यापारी मोके से भाग गए सभी ने अपने शटर गिरा दिए विभाग पूरी तेयारी से आया लेकिन उन के हाथ कुछ नहीं लगा जोनल कमिश्नर ने बताया की बंद फर्मो के पंजीकरण निरस्त किये जायेगे वही व्यापारियों ने साप्ताहिक बंदी के दिन कारवाही को गलत बताया 

भाजपा ने धरना दिया

Image
भाजपा ने धरना दिया खेरागढ़ में भाजपा ने तहसील मुख्यालय पर बिजली पानी की समस्या को ले कर धरना प्रदर्शन किया जिन्होंने कहा की प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब है जिसके किये माया सरकार जिम्मेदार गरीबो को राशन ठीक से नहीं मिला है अगर हालत नहीं सुधरे तो धरना दिया जायेगा 

सच का सपना

Image
सच का सपना  घर में निकला प्राचीन कुआ  आज के युग में भी सपने सच होते है सायद आप को यकींन न हो लेकिन ऐसा  ही कुछ हुआ है खेरागढ़ के दूधाधारी इंटर कालेज के पास नगला सहवाज में एक घर में जहा २१ साल की रजिनाज ने एक सपना देखा जो सच हो गया ये बात सुनने बड़ी ही हास्यपद लग रहे है लेकिन ये सच है सजिनाज ने देखा की उस के घर में कुआ  और मंदिर है.  जमीन की खुदाई करो जिसमे अम्रत कुण्ड निकलेगा जिसका पानी पीने से लोगो के रोग दूर होगे रजिनाज ने ये बात घर में बताई तो सब हस ने लगे राजीनाज ने खुद ही जमीन की खुदाई शुरू कर दी आस पास के लोगो ने भी साथ दिया १५ फुट की खुदाई के बाद प्रचीन कुआ निकला जिसमे पानी भी था जिसमे शंख भी निकला सपने की बात सच हुयी तो लोगो ने देवीय चमत्कार मन और पूजा शुरू कर दी जब ये बात आस पास लोगो तक पहुची पानी पीने को शेवाल आने लगा लोग पानी पिने से रोग दूर होने की बात कर रहे है जहा दिन भर भजन  चल रहा है प्रचीन कुआ निकलने की सूचना उपजिलाधिकारी अनिल कुमार भी आ गए जिन्होंने पुरातत्व विभाग को जाच करने को पत्र लिखा है अब दूर दूर से लोग दर्शन को आ रहे है ये भक्ति है या अंधविश्वास या सपने सच होत

खेरागढ़ में सत्संग समारोह

Image
खेरागढ़ में सत्संग समारोह  समारोह में खेरागढ़  नगर पंचायत चेयरमेंन अनिल गर्ग में स्वागत किया सत्संग में भोले जी महारज ने शिव गुणगान किया  
खेरागढ़ में सत्संग  मण्डी मैदान में  सत्संग समारोह ३ मार्च को होगा जिसमे भोले जी महाराज के प्रवचन होगे जिसमे २० हजार श्रदालु उपस्थित होगे समारोह १२ बजे से ४ बजे तक चलेगा