Posts

Showing posts from May, 2011

बकरी के बवाल में हत्या

बकरी के बवाल में हत्या आगरा, जागरण संवाददाता: खेरागढ़ के गांव चित्तवाला में शनिवार को खून की होली खेली गई। बकरी खेत में घुसने के झगड़े को लेकर गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गई। फोर्स ने संघर्ष टालने के लिए लाठियां चलाई। घायलों को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात किया गया है। शुक्रवार को ही चीतगांव में हुए संघर्ष में ग्रामीण की हत्या हुई थी। चित्तवाला गांव के जीवाराम व बलराम कुशवाहा, निहाल सिंह एडवोकेट के खेत में बटाई पर सब्जियां उगाते हैं। शुक्रवार सुबह खेत में हरिश्चंद पुत्र मोहन सिंह की बकरी घुस गई। जीवाराम ने बकरी पकड़कर अपनी झोपड़ी में बांध ली। शाम को बकरी की तलाश करता हुए हरिश्चंद जीवाराम के घर पहुंचा तो उसे बिठा लिया गया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने बकरी वापस दिलवा दी। इसके साथ ही हरिश्चंद व बलराम को पकड़कर थाने में बंद कर दिया। इसी घटना को लेकर शनिवार सुबह जीवाराम हथियारों के साथ अपने साथी लेकर पहुंच गया। पहले दोनों तरफ से लाठी डंडे चले, जिसमें जीवाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। इसक

बलात्कार में राजीनामा न करने पर गोली से उड़ाया

बलात्कार में राजीनामा न करने पर गोली से उड़ाया आगरा, जागरण संवाददाता: खेरागढ़ के चीत गांव में बलात्कार के मामले में पीडि़ता के परिजनों ने राजीनामा नहीं किया तो दबंगों ने हमला बोल दिया। इस दौरान वृद्ध की हत्या कर दी। इस दौरान हुए संघर्ष में दोनों तरफ के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद गांव में तनाव है। वहां फोर्स तैनात कर दिया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना बुधवार रात लगभग आठ बजे की है। चीत गांव निवासी जल सिंह पुत्र सालिगराम अपने भाइयों कोमल सिंह, टीकाराम और लेखराज पुत्र तेज सिंह के साथ खेत पर मौजूद था। इसी दौरान वहां सौदान सिंह, प्रेम सिंह, गुरुदयाल, बनिया, प्रीतम सिंह, ताराचंद, छोटे, हेत सिंह समेत आठ-दस लोग लाठी-डंडों से लैस होकर पहंुचे। दोनों पक्ष के बीच विवाद होने लगा, जिसने संघर्ष का रूप ले लिया। जल सिंह के चचेरे भाई यादराम ने बताया हमलावरों ने लाठी डंडों से पीटकर सौदान सिंह, जल सिंह, कोमल और टीकाराम को घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल लेकर चली गई। पुलिस के गांव से जाते ही सौदान सिंह पक्ष के लोग दोबारा लौट

दहेज़ के लिए ली जान

Image
दहेज़ के लिए ली जान दहेज़ के लिए खेरागढ़ के ग्राम पटपर गंज की वीरमती की बलि देनी पढ़ी जिसने परेशान होकर फासी लगा ली  जिसकी मोत पर उस से परिजनों ने जम कर हगामा किया जिनका आरोप था की मोटर साईकिल न देने पर उन की बेटी को मारा गया है वीरमती अकेली बहिन थी जिसकी शादी ५ साल पहले हुई थी आरोपी पति को पुलिस ने पकड़ लिया जिसे जेल भेज दिया गया है 

बिजली हुई तुम्हारी, अब पानी की बारी

Image
बिजली हुई तुम्हारी, अब पानी की बारी खेरागढ़: आजादी के बाद से इस क्षेत्र में बिजली का सपना देख रहे किसानों और ग्रामीणों की मुराद हमने पूरी की है। 63 साल से जिन गांवों में बिजली नहीं पहंुच पायी थी, उन गांवों को हमने महज दो साल में रोशन करके दिखाया। अब पेयजल संकट से ग्रामीणों को निजात दिलाने का संकल्प लिया है। उक्त उद्गार शुक्रवार को मंडी समिति में 132/33 केवी विद्युत सब स्टेशन का शिलान्यास करने के बाद आयोजित सभा में ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा, ग्राम विधोली में स्थापित होने वाले इस विद्युत केन्द्र से तहसील क्षेत्र के दस छोटे सब स्टेशनों को विद्युत आपूर्ति की जाएगी। करीब 40 करोड़ की लागत से बनने वाले इस सब स्टेशन के चालू होने से ग्रामीणों को बिजली कटौती की समस्या से निजात मिलेगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा, इस क्षेत्र का जो विकास सांसद सीमा उपाध्याय ने दो साल में किया, वह दूसरे जनप्रतिनिधि आजादी के बाद से अब तक नहीं कर पाये। सपा नेता अरिदमन सिंह और उनकी पत्नी पक्षालिका सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, जो कभी घर से नहीं निकले, वे विकास कैसे करा पाएंगे। सांसद

देहात में आंधी बनी काल, एक की मौत

देहात में आंधी बनी काल, एक की मौत आगरा: कई दिनों से आ रही आंधी ने विद्युत नेटवर्क को ध्वस्त करके रख दिया है। गांव और कस्बे अंधेरे में डूबे हुए हैं। शनिवार को 47 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से आयी आंधी के कारण बाह में तीन मकान ढहने से तीन लोग घायल हो गए। खेरागढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से बालक की मौत हो गई। अनेक स्थानों सैकड़ों पेड़ टूटकर गिरने यातायात बाधित रहा। खेरागढ़: ग्राम बुरहरा में शनिवार दोपहर 12 बजे करीब 12 वर्षीय भूपेन्द्र उर्फ कान्हा पुत्र सर्वेश राजपूत खेत में पशु चराने गया था। इसी बीच आयी आंधी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह बुरी तरह झुलस गया। सौ फीसदी जले बालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आकाशीय बिजली के प्रकोप से पेड़ बीच से फट गया और जमीन में गहरा गड्ढा हो गया। सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी रामनिवास शर्मा ने परिजनों से शव का पोस्टमार्टम कराकर मुआवजा दिलवाने की बात कही, लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं हुए

खेरागढ़ में मंदिर के पुजारी की नृशंस हत्या

खेरागढ़ में मंदिर के पुजारी की नृशंस हत्या  खेरागढ़ थाने से तीन सौ मीटर दूरी पर स्थित मंदिर में पुजारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने पहले धारदार हथियार से प्रहार किए और फिर सिर पत्थरों से कुचल दिया। मौके पर खून से सनी शर्ट बरामद हुई है। हत्यारों के बारे में पुलिस को सुराग हासिल नहीं हो सके। खेरागढ़ प्रतिनिधि के अनुसार देवरी रूपवास राजस्थान निवासी 60 वर्षीय बाबूलाल उर्फ बालकदास एक साल से कस्बे के कागारौल रोड स्थित गंगाधर मंदिर में बतौर पुजारी रह रहा था। रोजाना की तरह मंगलवार सुबह लोग पूजा करने के लिए मंदिर पहंुचे तो पुजारी की खून से सनी लाश पड़ी देखी। मंदिर के फर्श पर बिखरे खून को पानी से धोने की कोशिश की गई थी। पास में ही एक जला हुआ बैग भी मिला, जो पुजारी का बताया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड को बुलवाकर जांच कराई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सिर्फ एक खून से रंगी स्लेटी रंग की शर्ट मिली, जो मंदिर में रखे तख्त के नीचे पड़ी थी। पुजारी के बेटे हरिओम लोधी ने बताया कि दस साल पहले उसके पिता ने घर छोड़ दिया था। उनके नाम गांव में छह बीघा जमीन है। इंस्पेक्टर राकेश वशिष्ठ