Posts

Showing posts from April, 2011

maha nakal

Image
सहारा समय ने खोली पोल  आगरा विशविधालय के पेपरों का हल जिसमे चल रही नक़ल नहीं महानक़ल इन तस्वीरो से आप अंदाजा लगा सकते है नक़ल करने बाले कालेज के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया गया है  आपनी राय जरुल दीजिये 

नक़ल पर हुई कायर्वाही

नक़ल पर हुई कायर्वाही  बीएड: फर्जी अंकतालिका प्रकरण में मुकदमा आगरा, जागरण संवाददाता: बीएड छात्रों को फर्जी अंकतालिका प्रकरण में तत्कालीन प्रधानाचार्य समेत दो नामजद व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं खेरागढ़ में सामूहिक नकल कराने वाले कॉलेज के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की है। गौरतलब है सिकंदरा क्षेत्र स्थित आनंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा सत्र 2008-09 के छात्रों को दी गई अंक तालिकाएं विवि ने फर्जी बताई थीं। विवि का कहना था कि उक्त अंक तालिकाएं अपने यहां से जारी होने से इंकार किया था। जबकि कॉलेज का दावा था कि अंक तालिकांए सही हैं। कार्य परिषद की बैठक के बाद फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्णय किया गया था। इस संबंध में कार्यवाहक कुलसचिव प्रभाष द्विवेदी द्वारा सिकंदरा थाने पर कॉलेज के तत्कालीन प्रधानाचार्य पीके सिंह व कपिल जैन समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया कराया गया है। वहीं खेरागढ़ में खुलेआम सामूहिक नकल कराने वाले रघुकुल महाविद्यालय के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। इंस्पेक्टर खेरागढ़ राकेश वशिष्ठ ने बताया कॉलेज प्रबंधन व
नकल की बुनियाद पर भविष्य की सौगात आगरा, जागरण संवाददाता: पैसा फेंको तमाशा देखो अंबेडकर विवि की परीक्षाओं में आजकल यही नजारे दिखाई दे रहे हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर विवि परीक्षा में भी नकल के ठेकेदारों ने पूरी व्यवस्था संभाल ली है। डिवीजन से लेकर विषय तक अलग-अलग रेट फिक्स हैं। कीमत के अनुसार छात्रों को सामूहिक नकल, वीआईपी सुविधा या फिर काम चलाऊ व्यवस्था दी जा रही है। रघुकुल महाविद्यालय और मेघ सिंह विद्यालय की घटनाएं तो उदाहरण मात्र हैं। पहले की तरह विवि परीक्षा में छात्र अब पर्ची या गाइड लेकर नहीं बैठते बल्कि यहां भी सेटिंग से नकल का पूरा व्यापार संचालित है। धन उगाही के खेल में प्रैक्टिकल और परीक्षा तक हर काम की कीमत तय है। छात्रों को पास कराने से लेकर डिवीजन और यहां तक कि पेपरवार नकल का ठेका उठ चुका है। जो छात्र खुद को इस गोरखधंधे से अलग रखने की कोशिश करता है तो उसे दी जाती है धमकी, किया जाता है परेशान। तीन दिन पूर्व मेघ सिंह डिग्री कॉलेज में जूनियर छात्र के साथ हुई मारपीट की घटना भी इसी की बानगी थी। सीनियर छात्र जूनियर से नकल कराने के लिए पैसे मांग रहे थे। पीडि़
कुलपति को नहीं पता क्या हुआ मेघ सिंह में आगरा, जागरण संवाददाता: अंबेडकर विवि के कुलपति को नहीं पता कि मंगलवार को मेघ सिंह महाविद्यालय में क्या हुआ। इस बात की भी जानकारी उनको नहीं थी कि एक छात्र धन न दे पाने के चलते दंबगों की करतूत का शिकार बन अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। बुधवार को जब मेघसिंह महाविद्यालय के पीडि़त छात्र को न्याय दिलाने की मांग को लेकर एनएसयूआइ और एबीवीपी के पदाधिकारी वीसी कार्यालय पहुंचे तो कुलपति ने उनसे लिखकर अपनी समस्या बताने को कहा। मंगलवार को मेघ सिंह महाविद्यालय पीलीपोखर के छात्र को सीनियर छात्रों द्वारा धन न देने के कारण गंभीर रूप से घायल कर दिया था, लेकिन बुधवार को जब एनएसयूआई और एबीवीपी के छात्र प्रतिनिधियों ने उन्हें घटना की जानकारी दी तो कुलपति ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि क्या हुआ है? आप अपनी समस्या लिखकर दें। बाद में छात्र प्रतिनिधियों ने 12 अप्रैल को मध्यप्रदेश के छात्र नरेंद्र राठौर और 9 मार्च को खेरागढ़ के रघुकुल महाविद्यालय में घटित नकल की घटना की लिखित शिकायत देते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की है। मुलाकात करने वालों में एनएसयूआ

रघुकुल महाविद्यालय की हकीकत जांची डिप्टी रजिस्ट्रार ने

रघुकुल महाविद्यालय की हकीकत जांची डिप्टी रजिस्ट्रार ने आगरा, जागरण संवाददाता: विवि परीक्षा में बोल-बोलकर और ब्लैकबोर्ड पर लिखवाकर छात्रों को नकल करवाने वाले महाविद्यालय ने खुद को बेकसूर बताया है। सोमवार को प्रकरण की जांच के लिए डिप्टी रजिस्ट्रार ने कॉलेज का निरीक्षण किया। रघुकुल महाविद्यालय में शनिवार को बीकॉम द्वितीय कापरेटिव एकाउंट की परीक्षा के दौरान ब्लैक बोर्ड पर नकल का मामला उजागर हुआ था। शिक्षक द्वारा बोल-बोल कर और कठिन सवालों को ब्लैक-बोर्ड पर लिखकर हल कराया जा रहा है। सोमवार को नकल की हकीकत जानने डिप्टी रजिस्ट्रार बालजी यादव रघुकुल महाविद्यालय खेरागढ़ पहुंचे। उन्होंने प्रबंधन से नकल पर सवाल किए। कॉलेज का कहना है कि उनके यहां नकल विहीन परीक्षा हो रही हैं। साजिश के तहत उनके महाविद्यालय को बदनाम किया जा रहा है। डिप्टी रजिस्ट्रार ने छात्रों के भी बयान लिए। जांच रिपोर्ट एक-दो दिन में कुलपति को सौंप दी जाएगी। इधर महाविद्यालय की मान्यता समाप्ति की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विवि में प्रदर्शन किया। छात्रों ने मांगों का ज्ञापन कुलपति कार्यालय में पहुं

एबीवीपी ने फूंका कुलपति का पुतला

एबीवीपी ने फूंका कुलपति का पुतला आगरा, जागरण संवाददाता: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने परीक्षा में हो रही गड़बडि़यों के विरोध में कुलपति का पुतला दहन किया। छात्रों का कहना था कि एक ओर विवि निर्विघ्न और नकल विहीन परीक्षा के दावे कर रहा है। वहीं सबसे ज्यादा गड़बडि़यां इस बार परीक्षा में ही सामने आ रही हैं। अमित दिवाकर ने कहा कि विवि ने परीक्षाओं का मजाक बना दिया है। छात्रों ने शनिवार को जागरण द्वारा प्रकाशित नकल की खबर पर रघुकुल महाविद्यालय की मान्यता रद्द करने की मांग की। इसके बाद राजामंडी चौहारे पर कुलपति का पुतला फूंका गया। इस दौरान राम नगीना त्यागी, अमित शर्मा, सौरभ पाराशर, भूपेंद्र, सचिन, अमित त्यागी, सुमित, मनमोहन, अभिषेक कुमार, दीपक, आलोक, संजीव भारद्वाज मौजूद थे।

परीक्षा: सुविधा शुल्क दो और नकल करो

Image
परीक्षा: सुविधा शुल्क दो और नकल करो आगरा, जागरण संवाददाता: यूपी बोर्ड के बाद अब विश्वविद्यालय परीक्षा नकल माफिया के निशाने पर है। देहात में सचल दलों के न पहुंचने से नकल माफिया खुलेआम अपने कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। शनिवार को खेरागढ़ के एक परीक्षा केन्द्र पर बोल-बोलकर और ब्लैक बोर्ड पर नकल कराई जा रही थी। वकलपुर स्थित रघुकुल महाविद्यालय में सुबह की पाली में बी कॉम द्वितीय कॉपरेटिव एकाउंट की परीक्षा चल रही थी। कॉलेज के कक्ष संख्या तीन में तैनात कक्ष निरीक्षक जहां परीक्षार्थियों को बोल-बोलकर प्रश्नपत्र हल करा रहे थे, वहीं कठिन सवालों के हल ब्लैक बोर्ड से उतारे जा रहे थे। खेरागढ़ प्रतिनिधि के अनुसार कुछ अन्य छात्रों से अलग कक्ष संख्या तीन में परीक्षा दिलवाई जा रही थी। सुविधा शुल्क न देने वाले छात्र दूसरे कक्षों में परीक्षा दे रहे थे। इस संबंध में डिप्टी रजिस्ट्रार बालजी यादव का कहना है कि कॉलेज की जांच कराके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस सब पर आप की राय 

भाजपा ने स्थापना दिवस मनाया

Image
भाजपा ने स्थापना दिवस मनाया 

भारत की जीत पर धमाल

Image
भारत की जीत पर धमाल