Posts

Showing posts from December, 2010

सामान्य प्रतियोगिता संपन्न

Image
सामान्य प्रतियोगिता संपन्न खेरागढ़ में  सामान्य प्रतियोगिता भारती शिशु मंदिर में  संपन्न हुयी दो वर्गो में हुयी प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रमोद मित्तल लवकुश परमार ओ रोकी जूनियर वर्ग में दीपक आशुतोष अनुज ने क्रमश प्रथम दुतीय तर्तीय स्थान पर रहे जिन्हें श्री वासदेव पचोरी ने पुरस्कार प्रदान किये यह जानकारी आयोजक हिमाशु मुगदल ने दी

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता २५ को

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता २५ को  छात्र छात्रों के विकास के लिए खेरागढ़ में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता २५ दिसम्वर को आयोजित की जा रही है जो दो वर्गो में होगी प्रतियोगिता भारती शिशु मंदिर में होगी आयोजक हिमांसु मुगदल ने बताया की विजेताओ को पुरस्कार प्रदान किये जायेगे  वही पारंगत कम्पूटर की ऑर से २ जनवरी को प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसके आयोजक हरेश कुमार है   

रिश्वत लेता बाबू{ स्ट्रिंग आपरेसन}

रिश्वत लेता बाबू स्ट्रिंग आपरेसन रिश्वत खोरी का खुलासा देखए ये तस्वीरे मथुरा के जिला निरीचक विद्यालय कार्यालय की है जहा पर खुलेआम सोदे बजी हो रही है| हम ने खोला ९० लाख के  खेल की पोल . जिसमे सामिल है बड़े शक्स | जो सही काम के भी बसुलते है पेसा| दो दिन तक मथुरा में ही जमाये रखा डेरा |  जिला निरीचक विद्यालय  कार्यालय की गतिविधियों पर थी नजर | दो दिन की  मेहनत के बाद सच आया सामने  जो सहारा समय ने सब को दिखाया| जिसने सब को चोका दिया |  इस काम को अंजाम देने के लिए सहारा समय ने टीम में हम को भी सामिल किया | रिपोट _ सुशील तिवारी & श्रीकांत पाराशर न्यूज़ ब्यूरो आगरा हम लाये सच सामने क्या ये ठीक रहा          

मंजू देवी बनी ब्लाक प्रमुख

मंजू देवी बनी ब्लाक प्रमुख                                           खेरागढ़ में ब्लाक प्रमुख का चुनाव हुआ जिसमे कागारोल की मंजू देवी निर्विरोध चुनी गयी है जिनके सामने तीन और दावेदार थे जिन्होंने मतदान से पूर्व अपने अपने पर्चा वापिस ले लिए मंजू देवी पत्नी सुखवीर सिंह ने कुर्सी को कब्जा लिया है अब देखना होगा की मंजू देवी अपने बादो पर खरी उतरती है की नहीं 

भाकर में महा पंचायत

Image
भाकर में महा पंचायत   खेरागढ़ के भाकर में १५ दिन पूर्व हुई गजेन्द्र की मोंत पर लोगो का गुसा कम होने का नाम नहीं  ले रहा है  भाकर में महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमे रालोद नेताओ  ने भाग लिया १० दिसम्वर को डीएम और एसएसपी को घेरने की फेसला लिया जिसमे पूर्व विधायक अमर सिंह और पूर्व मंत्री बाबूलाल ने आरोपीयो को सजा दिलाने तक आन्दोलन करने की बात कही है १० दिसम्वर को सेकड़ो लोग डीएम कार्यालय का घेराब करेगे गजेन्द्र की मोंत का आरोप चिकारा पर लगाया गया है जिन की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई 

खेरागढ़ न्यूज़ (Kheragarh News): गरीबो के हक़ पर अमीरों का राज

खेरागढ़ न्यूज़ (Kheragarh News): गरीबो के हक़ पर अमीरों का राज : "गरीबो के हक़ पर अमीरों का राज सूबे की मुखिया के नाम से संचालित महामाया आथिक मदद योजना की खेरागढ़ में जमकर बखिया उधेडी जा रही है इस योजना मे..."

गरीबो के हक़ पर अमीरों का राज

गरीबो के हक़ पर अमीरों का राज सूबे की मुखिया के नाम से संचालित महामाया आथिक मदद योजना की खेरागढ़ में जमकर बखिया उधेडी जा रही है इस योजना में गरीबो से ज्यादा आमिर को सामिल कर लिया गया है जिनके पास खेत पक्के मकान है लापरवाही और मन मानी की हद तो देखए कई मरे हुए लोगो को भी इस सूची में सामिल कर लिया गया है  पंचायत सदस्य का नाम भी इस सूचि में शामिल है ब्लाक पर तेयार की गयी सूचि को तहसील के आला अधिकारियो ने भी आँख मूद कर जारी कर दिया है महामाया आथिक मदद योजना में गरीव तबके के लोगो को ३०० रु प्रति माह मदद को दिए जाने का प्रावधान है लेकिन ३०० रु के लालच में ब्लाक के अधिकारियो ने शुबिधा ले कर आमिर को  शामिल किया है जो गरीबो के हक़ पर डाका डालने का काम कर रहे है  मामला नगला दूले खां ग्राम का है  इस पूरे मामले की शिकायत प्रधान ने  तहसीलदार से की गयी है जिन्होंने पूरे मामले की जाँच की बात कही है खेरागढ़ के बाशिंदो के लिए ये कोई नई बात नहीं है पहले भी पात्र लोगो को सरकारी सुबिधो से बंचित रखा गया है  इस लापरवाही के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाये 

किताबो की जगह ये क्या

Image
 किताबो की जगह ये क्या                           ये हाल है पाठशालाओ का खेरागढ़ के सरकारी स्कूल में सफाई करती बच्ची घर से तो आये थे पढाई करने को लेकिन मास्टर साहब ने लगा दिया सफाई करने में एसे में बच्चो का क्या होगा सरकारी स्कूल में  बच्चो को केसे पढाई करते है इससे ही  अंदाजा लगाया जा सकता है  शायद इस लिए कोई सरकारी सुबिधाओ लेना नहीं चाहता है क्या आप इस बात से सहमत है तो जरुल बताये