Posts

Showing posts from 2011

अन्ना हजारे के समथर्न में स्कूल बंद

Image
खेरागढ़ में अन्ना हजारे के समथर्न में स्कूल बंद हो गए लोगो ने बिल की प्रतिया जला कर विरोध किया 

मिड़े मील में हेराफेरी का खेल

Image
खेरागढ़ में मिड़े मील में हेराफेरी का खेल चल रहा है मीडिया के बताने पर अधिकारी एक दुसरे का मामला  बता कर अपनी जिमेदारी के बच रहे है  आप अपनी राय जरुल दीजिये 

वसीयत बनी डबल मर्डर और खुदकुशी की वजह

वसीयत बनी डबल मर्डर और खुदकुशी की वजह खेरागढ़ के गांव डांडा में बुधवार रात दो लोगों की हत्या व एक आत्महत्या के पीछे वसीयत थी। 15 बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर 15 साल से चल रही लड़ाई ने बुधवार को खूनी रूप ले लिया था। गुरुवार को पिता-पुत्र का खेरागढ़ में व हत्यारे शिक्षक का अंतिम संस्कार पैतृक गांव मलपुरा के बरारा में किया गया। डांडा गांव निवासी बाबूलाल के तीन पुत्र शिवनारायण, महेंद्र व ओम प्रकाश थे। शिव नारायण के एक बेटा नथौली, ओम प्रकाश के दो बेटे पदम सिंह, लोकेंद्र जबकि महेंद्र सिंह के एक बेटी यादो देवी थी। बताया जाता है बाबूलाल ने करीब 45 बीघा जमीन का बैनामा दोनों नाती के नाम कर दिया था। वहीं महेंद्र सिंह की बेटी के हिस्से में कुछ नहीं आया। इसके बाद बाबूलाल ने दूसरे गांव की जमीन की वसीयत शिव नारायण व ओम प्रकाश की पत्नियों के नाम कर दी, जिसे लेकर दोनों भाइयों से महेंद्र सिंह के परिवार की रार चल रही थी। महेंद्र के दामाद एवं शिक्षक लक्ष्मी नारायण ने अपनी पत्‍‌नी यादो देवी के हक के लिए 15 साल पहले न्यायालय में वाद दायर कर दिया। शिव नारायण पक्ष का कहना है चार महीने पहले लक्ष्मी नारायण केस

खेरागढ़ में बाप-बेटे की हत्या कर खुद को गोली से उड़ाया

खेरागढ़ में बाप-बेटे की हत्या कर खुद को गोली से उड़ाया खेरागढ़ के गांव डांडा में बुधवार को बीस बीघा जमीन के विवाद में शिक्षक ने अपने चचिया ससुर और उसके पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद अपनी कनपटी पर गोली मारकर काम तमाम कर लिया। फायरिंग में एक ग्रामीण व बालिका भी घायल हो गई। घटना के बाद तनाव के मद्देनजर फोर्स तैनात कर दी गई है। घटना शाम लगभग सात बजे की है। जूनियर स्कूल में शिक्षक 58 वर्षीय लक्ष्मी नारायण शर्मा गांव में केवल शर्मा के घर के सामने खोखे पर बैठे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसी समय उनके चचिया ससुर शिवनरायन का पुत्र नथौली उधर से निकला। उसने लक्ष्मी नारायण के लाठी मार दी, वहां मौजूद ग्रामीणों के टोकने पर भी नथौली नहीं माना। दोनों की आपस में रिश्तेदारी होने के कारण ग्रामीण चुप हो गए। इसी दौरान लक्ष्मी नारायण ने अपनी जेब में रखा तमंचा निकालकर नथौली पर ताबड़तोड़ दो गोलियां दाग दीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है घटना की जानकारी होने पर नथौली के पिता शिवनरायन ने मौके पर दौड़ लगा दी। लक्ष्मी नारायण ने सामना होते ही शिवनारायण की भी ताबड़तोड़ फायरिंग करके

खेरागढ़ के सेया तिराहे पर टेक्टर ने युवक को कुचल दिया

Image
खेरागढ़ के सेया तिराहे पर टेक्टर ने युवक को कुचल दिया जिस के बाद परिजनों ने जाम  लगा दिया जिस पर पुलिस ने जाम न खोलने पर लाठी चलाई और पुलिस लाश को जबरन उठा ले गई 

मजदूर के घर चमका सितारा

Image
मजदूर के घर चमका सितारा आगरा: गरीबी कभी पढ़ाई के आगे नहीं आती। लगन और हौसला इंसान को कामयाबी के मुकाम पर पहुंचाते हैं। यूपी बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम में 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके एक मजदूर परिवार के बेटे टिंकू ने इन लाइनों को सच कर दिखाया। टिंकू के पिता हरप्रसाद मित्तल खेरागढ़ में एक परचून की दुकान पर 2000 रुपये की नौकरी करते हैं। परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं। बेटी बीए फाइनल में है, तो बड़ा बेटा बीएससी प्रथम वर्ष में। बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए हरप्रसाद  यूपीटीयू की प्रवेश परीक्षा में उसने 5800 रैंक प्राप्त की और अब वह इंजीनियर बनकर परिवार को सपोर्ट करना चाहता है। टिंकू ने बताया कि उसने छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपना खर्च निकाला। लेकिन अब आगे की राह मुश्किल नजर की जेब खाली हैं। बच्चे पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहे और अब टिंकू ने भी इंटर में सफलता प्राप्त करके नाम रोशन कर दिया। टिंकू दो साल पूर्व 10वीं की परीक्षा में भी ब्लॉक में दूसरे स्थान पर रहा था।हाल ही मेंआ रही है। ऐसे में बैंक से ऋण लेकर वह अपनी मंजिल तय करेगा

बकरी के बवाल में हत्या

बकरी के बवाल में हत्या आगरा, जागरण संवाददाता: खेरागढ़ के गांव चित्तवाला में शनिवार को खून की होली खेली गई। बकरी खेत में घुसने के झगड़े को लेकर गोलीबारी में एक ग्रामीण की मौत हो गई। फोर्स ने संघर्ष टालने के लिए लाठियां चलाई। घायलों को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात किया गया है। शुक्रवार को ही चीतगांव में हुए संघर्ष में ग्रामीण की हत्या हुई थी। चित्तवाला गांव के जीवाराम व बलराम कुशवाहा, निहाल सिंह एडवोकेट के खेत में बटाई पर सब्जियां उगाते हैं। शुक्रवार सुबह खेत में हरिश्चंद पुत्र मोहन सिंह की बकरी घुस गई। जीवाराम ने बकरी पकड़कर अपनी झोपड़ी में बांध ली। शाम को बकरी की तलाश करता हुए हरिश्चंद जीवाराम के घर पहुंचा तो उसे बिठा लिया गया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने बकरी वापस दिलवा दी। इसके साथ ही हरिश्चंद व बलराम को पकड़कर थाने में बंद कर दिया। इसी घटना को लेकर शनिवार सुबह जीवाराम हथियारों के साथ अपने साथी लेकर पहुंच गया। पहले दोनों तरफ से लाठी डंडे चले, जिसमें जीवाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। इसक

बलात्कार में राजीनामा न करने पर गोली से उड़ाया

बलात्कार में राजीनामा न करने पर गोली से उड़ाया आगरा, जागरण संवाददाता: खेरागढ़ के चीत गांव में बलात्कार के मामले में पीडि़ता के परिजनों ने राजीनामा नहीं किया तो दबंगों ने हमला बोल दिया। इस दौरान वृद्ध की हत्या कर दी। इस दौरान हुए संघर्ष में दोनों तरफ के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद गांव में तनाव है। वहां फोर्स तैनात कर दिया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना बुधवार रात लगभग आठ बजे की है। चीत गांव निवासी जल सिंह पुत्र सालिगराम अपने भाइयों कोमल सिंह, टीकाराम और लेखराज पुत्र तेज सिंह के साथ खेत पर मौजूद था। इसी दौरान वहां सौदान सिंह, प्रेम सिंह, गुरुदयाल, बनिया, प्रीतम सिंह, ताराचंद, छोटे, हेत सिंह समेत आठ-दस लोग लाठी-डंडों से लैस होकर पहंुचे। दोनों पक्ष के बीच विवाद होने लगा, जिसने संघर्ष का रूप ले लिया। जल सिंह के चचेरे भाई यादराम ने बताया हमलावरों ने लाठी डंडों से पीटकर सौदान सिंह, जल सिंह, कोमल और टीकाराम को घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल लेकर चली गई। पुलिस के गांव से जाते ही सौदान सिंह पक्ष के लोग दोबारा लौट

दहेज़ के लिए ली जान

Image
दहेज़ के लिए ली जान दहेज़ के लिए खेरागढ़ के ग्राम पटपर गंज की वीरमती की बलि देनी पढ़ी जिसने परेशान होकर फासी लगा ली  जिसकी मोत पर उस से परिजनों ने जम कर हगामा किया जिनका आरोप था की मोटर साईकिल न देने पर उन की बेटी को मारा गया है वीरमती अकेली बहिन थी जिसकी शादी ५ साल पहले हुई थी आरोपी पति को पुलिस ने पकड़ लिया जिसे जेल भेज दिया गया है 

बिजली हुई तुम्हारी, अब पानी की बारी

Image
बिजली हुई तुम्हारी, अब पानी की बारी खेरागढ़: आजादी के बाद से इस क्षेत्र में बिजली का सपना देख रहे किसानों और ग्रामीणों की मुराद हमने पूरी की है। 63 साल से जिन गांवों में बिजली नहीं पहंुच पायी थी, उन गांवों को हमने महज दो साल में रोशन करके दिखाया। अब पेयजल संकट से ग्रामीणों को निजात दिलाने का संकल्प लिया है। उक्त उद्गार शुक्रवार को मंडी समिति में 132/33 केवी विद्युत सब स्टेशन का शिलान्यास करने के बाद आयोजित सभा में ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा, ग्राम विधोली में स्थापित होने वाले इस विद्युत केन्द्र से तहसील क्षेत्र के दस छोटे सब स्टेशनों को विद्युत आपूर्ति की जाएगी। करीब 40 करोड़ की लागत से बनने वाले इस सब स्टेशन के चालू होने से ग्रामीणों को बिजली कटौती की समस्या से निजात मिलेगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा, इस क्षेत्र का जो विकास सांसद सीमा उपाध्याय ने दो साल में किया, वह दूसरे जनप्रतिनिधि आजादी के बाद से अब तक नहीं कर पाये। सपा नेता अरिदमन सिंह और उनकी पत्नी पक्षालिका सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, जो कभी घर से नहीं निकले, वे विकास कैसे करा पाएंगे। सांसद

देहात में आंधी बनी काल, एक की मौत

देहात में आंधी बनी काल, एक की मौत आगरा: कई दिनों से आ रही आंधी ने विद्युत नेटवर्क को ध्वस्त करके रख दिया है। गांव और कस्बे अंधेरे में डूबे हुए हैं। शनिवार को 47 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से आयी आंधी के कारण बाह में तीन मकान ढहने से तीन लोग घायल हो गए। खेरागढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से बालक की मौत हो गई। अनेक स्थानों सैकड़ों पेड़ टूटकर गिरने यातायात बाधित रहा। खेरागढ़: ग्राम बुरहरा में शनिवार दोपहर 12 बजे करीब 12 वर्षीय भूपेन्द्र उर्फ कान्हा पुत्र सर्वेश राजपूत खेत में पशु चराने गया था। इसी बीच आयी आंधी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह बुरी तरह झुलस गया। सौ फीसदी जले बालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आकाशीय बिजली के प्रकोप से पेड़ बीच से फट गया और जमीन में गहरा गड्ढा हो गया। सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी रामनिवास शर्मा ने परिजनों से शव का पोस्टमार्टम कराकर मुआवजा दिलवाने की बात कही, लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं हुए

खेरागढ़ में मंदिर के पुजारी की नृशंस हत्या

खेरागढ़ में मंदिर के पुजारी की नृशंस हत्या  खेरागढ़ थाने से तीन सौ मीटर दूरी पर स्थित मंदिर में पुजारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने पहले धारदार हथियार से प्रहार किए और फिर सिर पत्थरों से कुचल दिया। मौके पर खून से सनी शर्ट बरामद हुई है। हत्यारों के बारे में पुलिस को सुराग हासिल नहीं हो सके। खेरागढ़ प्रतिनिधि के अनुसार देवरी रूपवास राजस्थान निवासी 60 वर्षीय बाबूलाल उर्फ बालकदास एक साल से कस्बे के कागारौल रोड स्थित गंगाधर मंदिर में बतौर पुजारी रह रहा था। रोजाना की तरह मंगलवार सुबह लोग पूजा करने के लिए मंदिर पहंुचे तो पुजारी की खून से सनी लाश पड़ी देखी। मंदिर के फर्श पर बिखरे खून को पानी से धोने की कोशिश की गई थी। पास में ही एक जला हुआ बैग भी मिला, जो पुजारी का बताया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड को बुलवाकर जांच कराई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सिर्फ एक खून से रंगी स्लेटी रंग की शर्ट मिली, जो मंदिर में रखे तख्त के नीचे पड़ी थी। पुजारी के बेटे हरिओम लोधी ने बताया कि दस साल पहले उसके पिता ने घर छोड़ दिया था। उनके नाम गांव में छह बीघा जमीन है। इंस्पेक्टर राकेश वशिष्ठ

maha nakal

Image
सहारा समय ने खोली पोल  आगरा विशविधालय के पेपरों का हल जिसमे चल रही नक़ल नहीं महानक़ल इन तस्वीरो से आप अंदाजा लगा सकते है नक़ल करने बाले कालेज के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया गया है  आपनी राय जरुल दीजिये 

नक़ल पर हुई कायर्वाही

नक़ल पर हुई कायर्वाही  बीएड: फर्जी अंकतालिका प्रकरण में मुकदमा आगरा, जागरण संवाददाता: बीएड छात्रों को फर्जी अंकतालिका प्रकरण में तत्कालीन प्रधानाचार्य समेत दो नामजद व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं खेरागढ़ में सामूहिक नकल कराने वाले कॉलेज के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की है। गौरतलब है सिकंदरा क्षेत्र स्थित आनंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा सत्र 2008-09 के छात्रों को दी गई अंक तालिकाएं विवि ने फर्जी बताई थीं। विवि का कहना था कि उक्त अंक तालिकाएं अपने यहां से जारी होने से इंकार किया था। जबकि कॉलेज का दावा था कि अंक तालिकांए सही हैं। कार्य परिषद की बैठक के बाद फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्णय किया गया था। इस संबंध में कार्यवाहक कुलसचिव प्रभाष द्विवेदी द्वारा सिकंदरा थाने पर कॉलेज के तत्कालीन प्रधानाचार्य पीके सिंह व कपिल जैन समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया कराया गया है। वहीं खेरागढ़ में खुलेआम सामूहिक नकल कराने वाले रघुकुल महाविद्यालय के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। इंस्पेक्टर खेरागढ़ राकेश वशिष्ठ ने बताया कॉलेज प्रबंधन व
नकल की बुनियाद पर भविष्य की सौगात आगरा, जागरण संवाददाता: पैसा फेंको तमाशा देखो अंबेडकर विवि की परीक्षाओं में आजकल यही नजारे दिखाई दे रहे हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर विवि परीक्षा में भी नकल के ठेकेदारों ने पूरी व्यवस्था संभाल ली है। डिवीजन से लेकर विषय तक अलग-अलग रेट फिक्स हैं। कीमत के अनुसार छात्रों को सामूहिक नकल, वीआईपी सुविधा या फिर काम चलाऊ व्यवस्था दी जा रही है। रघुकुल महाविद्यालय और मेघ सिंह विद्यालय की घटनाएं तो उदाहरण मात्र हैं। पहले की तरह विवि परीक्षा में छात्र अब पर्ची या गाइड लेकर नहीं बैठते बल्कि यहां भी सेटिंग से नकल का पूरा व्यापार संचालित है। धन उगाही के खेल में प्रैक्टिकल और परीक्षा तक हर काम की कीमत तय है। छात्रों को पास कराने से लेकर डिवीजन और यहां तक कि पेपरवार नकल का ठेका उठ चुका है। जो छात्र खुद को इस गोरखधंधे से अलग रखने की कोशिश करता है तो उसे दी जाती है धमकी, किया जाता है परेशान। तीन दिन पूर्व मेघ सिंह डिग्री कॉलेज में जूनियर छात्र के साथ हुई मारपीट की घटना भी इसी की बानगी थी। सीनियर छात्र जूनियर से नकल कराने के लिए पैसे मांग रहे थे। पीडि़
कुलपति को नहीं पता क्या हुआ मेघ सिंह में आगरा, जागरण संवाददाता: अंबेडकर विवि के कुलपति को नहीं पता कि मंगलवार को मेघ सिंह महाविद्यालय में क्या हुआ। इस बात की भी जानकारी उनको नहीं थी कि एक छात्र धन न दे पाने के चलते दंबगों की करतूत का शिकार बन अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। बुधवार को जब मेघसिंह महाविद्यालय के पीडि़त छात्र को न्याय दिलाने की मांग को लेकर एनएसयूआइ और एबीवीपी के पदाधिकारी वीसी कार्यालय पहुंचे तो कुलपति ने उनसे लिखकर अपनी समस्या बताने को कहा। मंगलवार को मेघ सिंह महाविद्यालय पीलीपोखर के छात्र को सीनियर छात्रों द्वारा धन न देने के कारण गंभीर रूप से घायल कर दिया था, लेकिन बुधवार को जब एनएसयूआई और एबीवीपी के छात्र प्रतिनिधियों ने उन्हें घटना की जानकारी दी तो कुलपति ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि क्या हुआ है? आप अपनी समस्या लिखकर दें। बाद में छात्र प्रतिनिधियों ने 12 अप्रैल को मध्यप्रदेश के छात्र नरेंद्र राठौर और 9 मार्च को खेरागढ़ के रघुकुल महाविद्यालय में घटित नकल की घटना की लिखित शिकायत देते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की है। मुलाकात करने वालों में एनएसयूआ

रघुकुल महाविद्यालय की हकीकत जांची डिप्टी रजिस्ट्रार ने

रघुकुल महाविद्यालय की हकीकत जांची डिप्टी रजिस्ट्रार ने आगरा, जागरण संवाददाता: विवि परीक्षा में बोल-बोलकर और ब्लैकबोर्ड पर लिखवाकर छात्रों को नकल करवाने वाले महाविद्यालय ने खुद को बेकसूर बताया है। सोमवार को प्रकरण की जांच के लिए डिप्टी रजिस्ट्रार ने कॉलेज का निरीक्षण किया। रघुकुल महाविद्यालय में शनिवार को बीकॉम द्वितीय कापरेटिव एकाउंट की परीक्षा के दौरान ब्लैक बोर्ड पर नकल का मामला उजागर हुआ था। शिक्षक द्वारा बोल-बोल कर और कठिन सवालों को ब्लैक-बोर्ड पर लिखकर हल कराया जा रहा है। सोमवार को नकल की हकीकत जानने डिप्टी रजिस्ट्रार बालजी यादव रघुकुल महाविद्यालय खेरागढ़ पहुंचे। उन्होंने प्रबंधन से नकल पर सवाल किए। कॉलेज का कहना है कि उनके यहां नकल विहीन परीक्षा हो रही हैं। साजिश के तहत उनके महाविद्यालय को बदनाम किया जा रहा है। डिप्टी रजिस्ट्रार ने छात्रों के भी बयान लिए। जांच रिपोर्ट एक-दो दिन में कुलपति को सौंप दी जाएगी। इधर महाविद्यालय की मान्यता समाप्ति की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विवि में प्रदर्शन किया। छात्रों ने मांगों का ज्ञापन कुलपति कार्यालय में पहुं

एबीवीपी ने फूंका कुलपति का पुतला

एबीवीपी ने फूंका कुलपति का पुतला आगरा, जागरण संवाददाता: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने परीक्षा में हो रही गड़बडि़यों के विरोध में कुलपति का पुतला दहन किया। छात्रों का कहना था कि एक ओर विवि निर्विघ्न और नकल विहीन परीक्षा के दावे कर रहा है। वहीं सबसे ज्यादा गड़बडि़यां इस बार परीक्षा में ही सामने आ रही हैं। अमित दिवाकर ने कहा कि विवि ने परीक्षाओं का मजाक बना दिया है। छात्रों ने शनिवार को जागरण द्वारा प्रकाशित नकल की खबर पर रघुकुल महाविद्यालय की मान्यता रद्द करने की मांग की। इसके बाद राजामंडी चौहारे पर कुलपति का पुतला फूंका गया। इस दौरान राम नगीना त्यागी, अमित शर्मा, सौरभ पाराशर, भूपेंद्र, सचिन, अमित त्यागी, सुमित, मनमोहन, अभिषेक कुमार, दीपक, आलोक, संजीव भारद्वाज मौजूद थे।

परीक्षा: सुविधा शुल्क दो और नकल करो

Image
परीक्षा: सुविधा शुल्क दो और नकल करो आगरा, जागरण संवाददाता: यूपी बोर्ड के बाद अब विश्वविद्यालय परीक्षा नकल माफिया के निशाने पर है। देहात में सचल दलों के न पहुंचने से नकल माफिया खुलेआम अपने कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। शनिवार को खेरागढ़ के एक परीक्षा केन्द्र पर बोल-बोलकर और ब्लैक बोर्ड पर नकल कराई जा रही थी। वकलपुर स्थित रघुकुल महाविद्यालय में सुबह की पाली में बी कॉम द्वितीय कॉपरेटिव एकाउंट की परीक्षा चल रही थी। कॉलेज के कक्ष संख्या तीन में तैनात कक्ष निरीक्षक जहां परीक्षार्थियों को बोल-बोलकर प्रश्नपत्र हल करा रहे थे, वहीं कठिन सवालों के हल ब्लैक बोर्ड से उतारे जा रहे थे। खेरागढ़ प्रतिनिधि के अनुसार कुछ अन्य छात्रों से अलग कक्ष संख्या तीन में परीक्षा दिलवाई जा रही थी। सुविधा शुल्क न देने वाले छात्र दूसरे कक्षों में परीक्षा दे रहे थे। इस संबंध में डिप्टी रजिस्ट्रार बालजी यादव का कहना है कि कॉलेज की जांच कराके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस सब पर आप की राय 

भाजपा ने स्थापना दिवस मनाया

Image
भाजपा ने स्थापना दिवस मनाया 

भारत की जीत पर धमाल

Image
भारत की जीत पर धमाल  

खेरागढ़ में सेल टेक्स का छापा

Image
खेरागढ़ में सेल टेक्स का छापा खेरागढ़ में सेल टेक्स की टीम में छापा मार कार्यवाही की जिसमे ११ फर्मो को चिनित किया गया था बिभाग से  छापा पड़ने की खबर लीक हो गयी जिसे सभी व्यापारी मोके से भाग गए सभी ने अपने शटर गिरा दिए विभाग पूरी तेयारी से आया लेकिन उन के हाथ कुछ नहीं लगा जोनल कमिश्नर ने बताया की बंद फर्मो के पंजीकरण निरस्त किये जायेगे वही व्यापारियों ने साप्ताहिक बंदी के दिन कारवाही को गलत बताया 

भाजपा ने धरना दिया

Image
भाजपा ने धरना दिया खेरागढ़ में भाजपा ने तहसील मुख्यालय पर बिजली पानी की समस्या को ले कर धरना प्रदर्शन किया जिन्होंने कहा की प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब है जिसके किये माया सरकार जिम्मेदार गरीबो को राशन ठीक से नहीं मिला है अगर हालत नहीं सुधरे तो धरना दिया जायेगा 

सच का सपना

Image
सच का सपना  घर में निकला प्राचीन कुआ  आज के युग में भी सपने सच होते है सायद आप को यकींन न हो लेकिन ऐसा  ही कुछ हुआ है खेरागढ़ के दूधाधारी इंटर कालेज के पास नगला सहवाज में एक घर में जहा २१ साल की रजिनाज ने एक सपना देखा जो सच हो गया ये बात सुनने बड़ी ही हास्यपद लग रहे है लेकिन ये सच है सजिनाज ने देखा की उस के घर में कुआ  और मंदिर है.  जमीन की खुदाई करो जिसमे अम्रत कुण्ड निकलेगा जिसका पानी पीने से लोगो के रोग दूर होगे रजिनाज ने ये बात घर में बताई तो सब हस ने लगे राजीनाज ने खुद ही जमीन की खुदाई शुरू कर दी आस पास के लोगो ने भी साथ दिया १५ फुट की खुदाई के बाद प्रचीन कुआ निकला जिसमे पानी भी था जिसमे शंख भी निकला सपने की बात सच हुयी तो लोगो ने देवीय चमत्कार मन और पूजा शुरू कर दी जब ये बात आस पास लोगो तक पहुची पानी पीने को शेवाल आने लगा लोग पानी पिने से रोग दूर होने की बात कर रहे है जहा दिन भर भजन  चल रहा है प्रचीन कुआ निकलने की सूचना उपजिलाधिकारी अनिल कुमार भी आ गए जिन्होंने पुरातत्व विभाग को जाच करने को पत्र लिखा है अब दूर दूर से लोग दर्शन को आ रहे है ये भक्ति है या अंधविश्वास या सपने सच होत

खेरागढ़ में सत्संग समारोह

Image
खेरागढ़ में सत्संग समारोह  समारोह में खेरागढ़  नगर पंचायत चेयरमेंन अनिल गर्ग में स्वागत किया सत्संग में भोले जी महारज ने शिव गुणगान किया  
खेरागढ़ में सत्संग  मण्डी मैदान में  सत्संग समारोह ३ मार्च को होगा जिसमे भोले जी महाराज के प्रवचन होगे जिसमे २० हजार श्रदालु उपस्थित होगे समारोह १२ बजे से ४ बजे तक चलेगा

खेरागढ़ में १५ लाख की चोरी

खेरागढ़ में १५ लाख की चोरी खेरागढ़ के फर्नीचर व्यवसायी के घर चोरो ने दिन दहाड़े घर में घुस कर १५ लाख का सामान चुरा लिया घटना नगला उदिया रोड रहने बाले गिराज सिंघल के घर पर हुई जो रोज की तरह  तहसील रोड की दुकान  गए थे इसी दोरान चोर ने घर में चोरी ली जो ३० तोले के सोने के गहने ले गए और घर का सामान चोरी की चोरी सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर आ गयी चोरो को जल्द पकड़ने की बात कर रही है 

जगनेर में पंम्प लुटा

Image
जगनेर में पंम्प लुटा खेरागढ़ के जगनेर थाना में साई बाबा पेट्रोल पम्प को ६ बदमासो ने लूट लिया गया  इ स घटना को काली पल्सर सबार ६ बदमासो ने आजम दिन के ४ बजे करीब दिया पहले बदमासो ने सेल्समेन रवि पर हमला बोला जिसके बाद फायरिग कर १.२५ लाख रुपये लूट लिए मोके पर आयी पुलिस में बदमासो की तलाश की लेकिन वो नहीं मिले अब पुलिस जल्द ही घटना को खोलने का दावा  रही है 

खेरागढ़ न्यूज़ ( Kheragarh News ): दूधिया का सुराग नहीं

खेरागढ़ न्यूज़ ( Kheragarh News ): दूधिया का सुराग नहीं : "दूधिया का सुराग नहीं खेरागढ़ के भिलावली से कमल सिंह दूधिया का १० दिन पूर्व की पकड़ कर ली गई थी जिसका अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है..."

दूधिया का सुराग नहीं

दूधिया का सुराग नहीं खेरागढ़ के भिलावली से कमल सिंह दूधिया का १० दिन पूर्व की पकड़ कर ली गई थी जिसका अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है बदमासो ने कमल सिंह को छोड़ने के बदले में बीस लाख रूपये की रकम मागी है जिस के परिवारीजन इतनी मोटी  रकम देने असमर्थ है कमल अपने परिवार का दूध बेच कर पेट भरता था बही पुलिस अधिकारी जल्द सुराग लगाने की बात कर रहे है 

बिजली पानी को धरना

Image
बिजली पानी को धरना खेरागढ़  में   बिजली पानी की समस्या को एस ड़ी एम् अनिल कुमार को बताते पूर्व विधायक अमर सिंह परमार जिस पर २ दिन में समस्या हल हल करने की बात एस ड़ी एम् अनिल कुमार ने कही  इन दिनों २ घंठे बिजली कसबे में आ रही है