गरीबो के हक़ पर अमीरों का राज

गरीबो के हक़ पर अमीरों का राज

सूबे की मुखिया के नाम से संचालित महामाया आथिक मदद योजना की खेरागढ़ में जमकर बखिया उधेडी जा रही है इस योजना में गरीबो से ज्यादा आमिर को सामिल कर लिया गया है जिनके पास खेत पक्के मकान है लापरवाही और मन मानी की हद तो देखए कई मरे हुए लोगो को भी इस सूची में सामिल कर लिया गया है  पंचायत सदस्य का नाम भी इस सूचि में शामिल है ब्लाक पर तेयार की गयी सूचि को तहसील के आला अधिकारियो ने भी आँख मूद कर जारी कर दिया है
महामाया आथिक मदद योजना में गरीव तबके के लोगो को ३०० रु प्रति माह मदद को दिए जाने का प्रावधान है लेकिन ३०० रु के लालच में ब्लाक के अधिकारियो ने शुबिधा ले कर आमिर को शामिल किया है जो गरीबो के हक़ पर डाका डालने का काम कर रहे है 
मामला नगला दूले खां ग्राम का है  इस पूरे मामले की शिकायत प्रधान ने  तहसीलदार से की गयी है जिन्होंने पूरे मामले की जाँच की बात कही है खेरागढ़ के बाशिंदो के लिए ये कोई नई बात नहीं है पहले भी पात्र लोगो को सरकारी सुबिधो से बंचित रखा गया है

 इस लापरवाही के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाये 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

रिश्वत लेता बाबू{ स्ट्रिंग आपरेसन}

खेरागढ़ से दूर होगा बिजली संकट