खेरागढ़ में मंदिर के पुजारी की नृशंस हत्या


खेरागढ़ में मंदिर के पुजारी की नृशंस हत्या
 खेरागढ़ थाने से तीन सौ मीटर दूरी पर स्थित मंदिर में पुजारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने पहले धारदार हथियार से प्रहार किए और फिर सिर पत्थरों से कुचल दिया। मौके पर खून से सनी शर्ट बरामद हुई है। हत्यारों के बारे में पुलिस को सुराग हासिल नहीं हो सके। खेरागढ़ प्रतिनिधि के अनुसार देवरी रूपवास राजस्थान निवासी 60 वर्षीय बाबूलाल उर्फ बालकदास एक साल से कस्बे के कागारौल रोड स्थित गंगाधर मंदिर में बतौर पुजारी रह रहा था। रोजाना की तरह मंगलवार सुबह लोग पूजा करने के लिए मंदिर पहंुचे तो पुजारी की खून से सनी लाश पड़ी देखी। मंदिर के फर्श पर बिखरे खून को पानी से धोने की कोशिश की गई थी। पास में ही एक जला हुआ बैग भी मिला, जो पुजारी का बताया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड को बुलवाकर जांच कराई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सिर्फ एक खून से रंगी स्लेटी रंग की शर्ट मिली, जो मंदिर में रखे तख्त के नीचे पड़ी थी। पुजारी के बेटे हरिओम लोधी ने बताया कि दस साल पहले उसके पिता ने घर छोड़ दिया था। उनके नाम गांव में छह बीघा जमीन है। इंस्पेक्टर राकेश वशिष्ठ ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चौबीस घंटे पहले जताई थी आशंका पुजारी बालकदास को पहले से ही अपनी हत्या की आशंका थी। पुजारी के सेवक संजय चूड़ीवाले की मानें तो पुजारी ने सोमवार सुबह उससे अपने साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए कहा था कि उसे राजस्थान के लोग हत्या की धमकी दे गए हैं। उसने यह भी बताया कि बीते दिन वह पुजारी का मोबाइल ठीक कराने के लिए गया था। उस समय फोन आया था। एक युवक पुजारी के बारे में जानकारी मांग रहा था। पुलिस ने इस नंबर की जांच शुरू कर दी है। मोबाइल में अश्लील मैसेज पुलिस के मुताबिक पुजारी के पास मिले मोबाइल में कुछ अश्लील मैसेज और चित्र भी मिले हैं। पुलिस हत्या के पीछे अवैध संबंध और जमीन का मामला मान रही है। जांच का विषय यह भी है कि पुजारी के बैग में ऐसा क्या था, जिसे हत्यारों ने जला दिया

Comments

Popular posts from this blog

रिश्वत लेता बाबू{ स्ट्रिंग आपरेसन}

खेरागढ़ से दूर होगा बिजली संकट