बलात्कार में राजीनामा न करने पर गोली से उड़ाया


बलात्कार में राजीनामा न करने पर गोली से उड़ाया
आगरा, जागरण संवाददाता: खेरागढ़ के चीत गांव में बलात्कार के मामले में पीडि़ता के परिजनों ने राजीनामा नहीं किया तो दबंगों ने हमला बोल दिया। इस दौरान वृद्ध की हत्या कर दी। इस दौरान हुए संघर्ष में दोनों तरफ के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद गांव में तनाव है। वहां फोर्स तैनात कर दिया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना बुधवार रात लगभग आठ बजे की है। चीत गांव निवासी जल सिंह पुत्र सालिगराम अपने भाइयों कोमल सिंह, टीकाराम और लेखराज पुत्र तेज सिंह के साथ खेत पर मौजूद था। इसी दौरान वहां सौदान सिंह, प्रेम सिंह, गुरुदयाल, बनिया, प्रीतम सिंह, ताराचंद, छोटे, हेत सिंह समेत आठ-दस लोग लाठी-डंडों से लैस होकर पहंुचे। दोनों पक्ष के बीच विवाद होने लगा, जिसने संघर्ष का रूप ले लिया। जल सिंह के चचेरे भाई यादराम ने बताया हमलावरों ने लाठी डंडों से पीटकर सौदान सिंह, जल सिंह, कोमल और टीकाराम को घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल लेकर चली गई। पुलिस के गांव से जाते ही सौदान सिंह पक्ष के लोग दोबारा लौट आए। उन्होंने जल सिंह के नेत्रहीन ताऊ विद्याराम (50) पुत्र रामचरन की गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग की आवाज सुनते ही पुलिस वापस गांव की ओर दौड़ी, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। खेरागढ़ प्रतिनिधि के अनुसार घटना के पीछे युवती के साथ बलात्कार का मामला है। मृतक विद्याराम की भतीजी दो अप्रैल की सुबह खेत पर लकड़ी बीनने गई थी। वहां पर हमलावर पक्ष के ननका पुत्र ढालू ने उसके साथ दुराचार किया। शोर मचाने पर खेतों पर काम करते लोगों के पहंुचने पर भाग निकला। युवती के पिता ने ननका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ननका का चचेरा भाई सौदान सिंह पीडि़ता के पिता पर राजीनामा के लिए दबाव डाल रहा था। इंस्पेक्टर खेरागढ़ राकेश वशिष्ठ ने बताया दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मृतक के भाई यादराम ने दस लोगों और दूसरे पक्ष के दुर्ग सिंह पुत्र प्रीतम ने भी इतने ही लोगों को नामजद किया है

Comments

Popular posts from this blog

रिश्वत लेता बाबू{ स्ट्रिंग आपरेसन}

खेरागढ़ से दूर होगा बिजली संकट