खेरागढ़ के सेया तिराहे पर टेक्टर ने युवक को कुचल दिया

खेरागढ़ के सेया तिराहे पर टेक्टर ने युवक को कुचल दिया जिस के बाद परिजनों ने जाम लगा दिया जिस पर पुलिस ने जाम न खोलने पर लाठी चलाई और पुलिस लाश को जबरन उठा ले गई
खेरागढ़ आगरा जिले की सबसे बड़ी तहसील है जिसमे ६ लाख से अधिक लोग निवास करते है जिसमे खेरागढ़, जगनेर ,कागारोल, सैया. इरादतनगर कसबे है / खेरागढ़ क़स्बा सरसों के तेल व्यवसाय के लिए जाना जाता है / आगरा से तहसील मुख्यालय खेरागढ़ 40 किलोमीटर की दूरी पर है आगरा से खेरागढ़ की दूरी सड़क मार्ग द्वारा 1 घंटे मे तय की जा सकती है/