Popular posts from this blog
सुधार शुरू हो गया बिजली सप्लाई में
सुधार शुरू हो गया बिजली सप्लाई में Updated on: Fri, 23 Mar 2012 10:44 PM (IST) Share: खेरागढ़: प्रदेश में सपा की सत्ता आते ही बिजली की सप्लाई में सुधार शुरू हो गया है। निर्बाध आपूर्ति से कारखाना और छोटे उद्यम करने वालों को राहत मिली है। प्रदेश में सपा की सत्ता परिवर्तन के साथ खेरागढ़ को बिजली सप्लाई में विशेष दर्जा मिलने के जो कयास लग रहे थे वह अब पूरे हो गये हैं। अब भरपूर बिजली दी जाने लगी है। लोगों का कहना है कि जल्द ही बिजली की बर्बादी पर विराम लगे अन्यथा इसके लिए लिए जिम्मेदारों को सबक सिखाने के लिए अभियान चलाया जायेगा। बिजली आपूर्ति में हुए सुधार से सर्बाधिक प्रसन्न व्यापारी नेता विनोद कुमार, संदीप, राजेन्द्र वर्मा, पवन गोयल, ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह बल्ब की जगह सीएफएल लाइटें लगाकर 75 प्रतिशत तक बिजली की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा बिना आवश्यकता के बल्ब आदि को न जलाने से भी बिजली की बचत और उपकरण की सुरक्षा की जा सकती है। उम्मेद सिंह, लालू, रामबाबू आदि ने भी दिन में स्ट्रीट लाइटें जलाकर बिजली की बर्बादी करने के जिम्मेदारों पर कठोर कार्यवाही ...
वसीयत बनी डबल मर्डर और खुदकुशी की वजह
वसीयत बनी डबल मर्डर और खुदकुशी की वजह खेरागढ़ के गांव डांडा में बुधवार रात दो लोगों की हत्या व एक आत्महत्या के पीछे वसीयत थी। 15 बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर 15 साल से चल रही लड़ाई ने बुधवार को खूनी रूप ले लिया था। गुरुवार को पिता-पुत्र का खेरागढ़ में व हत्यारे शिक्षक का अंतिम संस्कार पैतृक गांव मलपुरा के बरारा में किया गया। डांडा गांव निवासी बाबूलाल के तीन पुत्र शिवनारायण, महेंद्र व ओम प्रकाश थे। शिव नारायण के एक बेटा नथौली, ओम प्रकाश के दो बेटे पदम सिंह, लोकेंद्र जबकि महेंद्र सिंह के एक बेटी यादो देवी थी। बताया जाता है बाबूलाल ने करीब 45 बीघा जमीन का बैनामा दोनों नाती के नाम कर दिया था। वहीं महेंद्र सिंह की बेटी के हिस्से में कुछ नहीं आया। इसके बाद बाबूलाल ने दूसरे गांव की जमीन की वसीयत शिव नारायण व ओम प्रकाश की पत्नियों के नाम कर दी, जिसे लेकर दोनों भाइयों से महेंद्र सिंह के परिवार की रार चल रही थी। महेंद्र के दामाद एवं शिक्षक लक्ष्मी नारायण ने अपनी पत्नी यादो देवी के हक के लिए 15 साल पहले न्यायालय में वाद दायर कर दिया। शिव नारायण पक्ष का कहना है चार महीने पहले लक्ष्मी नारायण केस...
Comments
Post a Comment