मजदूर के घर चमका सितारा



मजदूर के घर चमका सितारा
आगरा: गरीबी कभी पढ़ाई के आगे नहीं आती। लगन और हौसला इंसान को कामयाबी के मुकाम पर पहुंचाते हैं। यूपी बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम में 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके एक मजदूर परिवार के बेटे टिंकू ने इन लाइनों को सच कर दिखाया। टिंकू के पिता हरप्रसाद मित्तल खेरागढ़ में एक परचून की दुकान पर 2000 रुपये की नौकरी करते हैं। परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं। बेटी बीए फाइनल में है, तो बड़ा बेटा बीएससी प्रथम वर्ष में। बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए हरप्रसाद  यूपीटीयू की प्रवेश परीक्षा में उसने 5800 रैंक प्राप्त की और अब वह इंजीनियर बनकर परिवार को सपोर्ट करना चाहता है। टिंकू ने बताया कि उसने छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपना खर्च निकाला। लेकिन अब आगे की राह मुश्किल नजर की जेब खाली हैं। बच्चे पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहे और अब टिंकू ने भी इंटर में सफलता प्राप्त करके नाम रोशन कर दिया। टिंकू दो साल पूर्व 10वीं की परीक्षा में भी ब्लॉक में दूसरे स्थान पर रहा था।हाल ही मेंआ रही है। ऐसे में बैंक से ऋण लेकर वह अपनी मंजिल तय करेगा

Comments

Popular posts from this blog

रिश्वत लेता बाबू{ स्ट्रिंग आपरेसन}

खेरागढ़ से दूर होगा बिजली संकट