Posts

खनन माफिया ने घेरा ट्रेनी आइएएस, पथराव

Image
  खनन माफिया ने घेरा ट्रेनी आइएएस, पथराव आगरा, जागरण संवाददाता: जिले की सीमा से सटे मुरैना (मप्र) में खनन माफिया के हाथों आइपीएस की हत्या की आग अभी ठंडी भी हुई थी कि मंगलवार रात आगरा के खेरागढ़ में दुस्साहस दिखा दिया। रात्रि चेकिंग पर निकले प्रशिक्षु आइएएस एसडीएम को घेर लिया। इस दौरान पथराव शुरू कर दिया। कई थानों का फोर्स पहुंचने पर उपद्रवी भाग निकले। इसके बाद प्रशासन ने रातभर जिले में धर पकड़ अभियान चलाया। इस दौरान उपद्रवी हाथ नहीं लगे लेकिन अवैध खनन में लिप्त 53 वाहन पकड़े गए। सूत्रों के अनुसार खनन माफिया ने इस दुस्साहसिक वारदात को मंगलवार रात्रि करीब 10 बजे अंजाम दिया। उस वक्त खेरागढ़ के एसडीएम पद पर तैनात प्रशिक्षु आइएएस भानुचंद गोस्वामी, तहसीलदार रामनयन के साथ अवैध खनन की चेकिंग पर निकले थे। उन्होंने कागारौल-तांतपुर मार्ग पर नगला कमाल के नजदीक एक ढाबे पर रुक कर, वहां खड़े ट्रकों की चेकिंग शुरू दी। इन ट्रकों में गिट्टियां और पत्थर लदे थे। खेरागढ़ प्रतिनिधि के मुताबिक एसडीएम ने जब खनन के अभिलेख मांगे तो कोई वाहन चालक कागजात नहीं दिखा पाया। कार्रवाई होते देख चालक एकत्र हो गए

खेरागढ़ में पकड़ी सामूहिक नकल

खेरागढ़ में पकड़ी सामूहिक नकल Updated on: Tue, 20 Mar 2012 11:17 PM (IST)     Share:   आगरा, जागरण संवाददाता: परीक्षा केंद्रों पर वसूली के खेल का खुलासा होने के बाद उच्चाधिकारियों ने डीआइओएस से स्पष्टीकरण तलब किया है। इस बीच खेरागढ़ के एक सेंटर पर सामूहिक नकल पकड़ी गयी है। उधर चंद्रकिरण इंटर कॉलेज धिमश्री में केंद्र व्यवस्थापक समेत कई कक्ष निरीक्षक बदल दिए गए। साथ ही स्कूल संचालक पर एफआइआर दर्ज कराने की तैयारी है। बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन फतेहाबाद के चंद्रकिरण इंटर कॉलेज में करीब सवा तीन सौ छात्र प्रवेश पत्र न आने के चलते परीक्षा से वंचित हो गए थे। आक्रोशित छात्रों ने काफी देर तक हंगामा भी काटा था। उनका आरोप था कि केंद्र संचालक ने प्रति छात्र आठ-दस हजार रुपये लिए थे। डीआइओएस पर भी उंगलियां उठीं तो उन्होंने मौके पर जाकर छात्रों को वसूली गई रकम वापस कराई। वहीं उच्चाधिकारियों ने उनसे स्पष्टीकरण तलब किया। मंगलवार को स्कूल के केंद्र व्यवस्थापक के साथ कई कर्मचारी और शिक्षक भी बदल दिए। अब जीआइसी जयनगर के रविकिशन भदौरिया परीक्षा प्रभारी होंगे। डीआइओएस मनोज गिरि ने बताया कि छात्रों से हुई

सुधार शुरू हो गया बिजली सप्लाई में

सुधार शुरू हो गया बिजली सप्लाई में Updated on: Fri, 23 Mar 2012 10:44 PM (IST)     Share:   खेरागढ़: प्रदेश में सपा की सत्ता आते ही बिजली की सप्लाई में सुधार शुरू हो गया है। निर्बाध आपूर्ति से कारखाना और छोटे उद्यम करने वालों को राहत मिली है। प्रदेश में सपा की सत्ता परिवर्तन के साथ खेरागढ़ को बिजली सप्लाई में विशेष दर्जा मिलने के जो कयास लग रहे थे वह अब पूरे हो गये हैं। अब भरपूर बिजली दी जाने लगी है। लोगों का कहना है कि जल्द ही बिजली की बर्बादी पर विराम लगे अन्यथा इसके लिए लिए जिम्मेदारों को सबक सिखाने के लिए अभियान चलाया जायेगा। बिजली आपूर्ति में हुए सुधार से सर्बाधिक प्रसन्न व्यापारी नेता विनोद कुमार, संदीप, राजेन्द्र वर्मा, पवन गोयल, ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह बल्ब की जगह सीएफएल लाइटें लगाकर 75 प्रतिशत तक बिजली की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा बिना आवश्यकता के बल्ब आदि को न जलाने से भी बिजली की बचत और उपकरण की सुरक्षा की जा सकती है। उम्मेद सिंह, लालू, रामबाबू आदि ने भी दिन में स्ट्रीट लाइटें जलाकर बिजली की बर्बादी करने के जिम्मेदारों पर कठोर कार्यवाही की मांग की है। उधर

अन्ना हजारे के समथर्न में स्कूल बंद

Image
खेरागढ़ में अन्ना हजारे के समथर्न में स्कूल बंद हो गए लोगो ने बिल की प्रतिया जला कर विरोध किया 

मिड़े मील में हेराफेरी का खेल

Image
खेरागढ़ में मिड़े मील में हेराफेरी का खेल चल रहा है मीडिया के बताने पर अधिकारी एक दुसरे का मामला  बता कर अपनी जिमेदारी के बच रहे है  आप अपनी राय जरुल दीजिये 

वसीयत बनी डबल मर्डर और खुदकुशी की वजह

वसीयत बनी डबल मर्डर और खुदकुशी की वजह खेरागढ़ के गांव डांडा में बुधवार रात दो लोगों की हत्या व एक आत्महत्या के पीछे वसीयत थी। 15 बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर 15 साल से चल रही लड़ाई ने बुधवार को खूनी रूप ले लिया था। गुरुवार को पिता-पुत्र का खेरागढ़ में व हत्यारे शिक्षक का अंतिम संस्कार पैतृक गांव मलपुरा के बरारा में किया गया। डांडा गांव निवासी बाबूलाल के तीन पुत्र शिवनारायण, महेंद्र व ओम प्रकाश थे। शिव नारायण के एक बेटा नथौली, ओम प्रकाश के दो बेटे पदम सिंह, लोकेंद्र जबकि महेंद्र सिंह के एक बेटी यादो देवी थी। बताया जाता है बाबूलाल ने करीब 45 बीघा जमीन का बैनामा दोनों नाती के नाम कर दिया था। वहीं महेंद्र सिंह की बेटी के हिस्से में कुछ नहीं आया। इसके बाद बाबूलाल ने दूसरे गांव की जमीन की वसीयत शिव नारायण व ओम प्रकाश की पत्नियों के नाम कर दी, जिसे लेकर दोनों भाइयों से महेंद्र सिंह के परिवार की रार चल रही थी। महेंद्र के दामाद एवं शिक्षक लक्ष्मी नारायण ने अपनी पत्‍‌नी यादो देवी के हक के लिए 15 साल पहले न्यायालय में वाद दायर कर दिया। शिव नारायण पक्ष का कहना है चार महीने पहले लक्ष्मी नारायण केस

खेरागढ़ में बाप-बेटे की हत्या कर खुद को गोली से उड़ाया

खेरागढ़ में बाप-बेटे की हत्या कर खुद को गोली से उड़ाया खेरागढ़ के गांव डांडा में बुधवार को बीस बीघा जमीन के विवाद में शिक्षक ने अपने चचिया ससुर और उसके पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद अपनी कनपटी पर गोली मारकर काम तमाम कर लिया। फायरिंग में एक ग्रामीण व बालिका भी घायल हो गई। घटना के बाद तनाव के मद्देनजर फोर्स तैनात कर दी गई है। घटना शाम लगभग सात बजे की है। जूनियर स्कूल में शिक्षक 58 वर्षीय लक्ष्मी नारायण शर्मा गांव में केवल शर्मा के घर के सामने खोखे पर बैठे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसी समय उनके चचिया ससुर शिवनरायन का पुत्र नथौली उधर से निकला। उसने लक्ष्मी नारायण के लाठी मार दी, वहां मौजूद ग्रामीणों के टोकने पर भी नथौली नहीं माना। दोनों की आपस में रिश्तेदारी होने के कारण ग्रामीण चुप हो गए। इसी दौरान लक्ष्मी नारायण ने अपनी जेब में रखा तमंचा निकालकर नथौली पर ताबड़तोड़ दो गोलियां दाग दीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है घटना की जानकारी होने पर नथौली के पिता शिवनरायन ने मौके पर दौड़ लगा दी। लक्ष्मी नारायण ने सामना होते ही शिवनारायण की भी ताबड़तोड़ फायरिंग करके