खेरागढ़ में बाप-बेटे की हत्या कर खुद को गोली से उड़ाया

खेरागढ़ में बाप-बेटे की हत्या कर खुद को गोली से उड़ाया
खेरागढ़ के गांव डांडा में बुधवार को बीस बीघा जमीन के विवाद में शिक्षक ने अपने चचिया ससुर और उसके पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद अपनी कनपटी पर गोली मारकर काम तमाम कर लिया। फायरिंग में एक ग्रामीण व बालिका भी घायल हो गई। घटना के बाद तनाव के मद्देनजर फोर्स तैनात कर दी गई है। घटना शाम लगभग सात बजे की है। जूनियर स्कूल में शिक्षक 58 वर्षीय लक्ष्मी नारायण शर्मा गांव में केवल शर्मा के घर के सामने खोखे पर बैठे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसी समय उनके चचिया ससुर शिवनरायन का पुत्र नथौली उधर से निकला। उसने लक्ष्मी नारायण के लाठी मार दी, वहां मौजूद ग्रामीणों के टोकने पर भी नथौली नहीं माना। दोनों की आपस में रिश्तेदारी होने के कारण ग्रामीण चुप हो गए। इसी दौरान लक्ष्मी नारायण ने अपनी जेब में रखा तमंचा निकालकर नथौली पर ताबड़तोड़ दो गोलियां दाग दीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है घटना की जानकारी होने पर नथौली के पिता शिवनरायन ने मौके पर दौड़ लगा दी। लक्ष्मी नारायण ने सामना होते ही शिवनारायण की भी ताबड़तोड़ फायरिंग करके हत्या कर दी। फायरिंग की चपेट में आकर ग्रामीण गजेंद्र सिंह व बालिका रश्मि भी घायल हो गई। ग्रामीणों को अपनी ओर आता देखकर लक्ष्मी नारायण ने अपने घर के दरवाजे के पास कनपटी में गोली मारकर खुद को भी उड़ा लिया। पुलिस का कहना है शिवनरायण हत्याभियुक्त लक्ष्मी नारायण का चचिया ससुर था। गांव में तिहरे हत्याकांड की जानकारी होते ही डीआइजी असीम अरुण, एसपी ग्रामीण डॉ. अरविंद, सीओ खेरागढ़ वीरेंद्र सिंह समेत कई थानों का फोर्स पहंुच गया। डीआइजी का कहना है, हत्याकांड के पीछे बीस बीघा खेत का पुराना विवाद है।

Comments

Popular posts from this blog

रिश्वत लेता बाबू{ स्ट्रिंग आपरेसन}

खेरागढ़ से दूर होगा बिजली संकट