कुलपति को नहीं पता क्या हुआ मेघ सिंह में
आगरा, जागरण संवाददाता: अंबेडकर विवि के कुलपति को नहीं पता कि मंगलवार को मेघ सिंह महाविद्यालय में क्या हुआ। इस बात की भी जानकारी उनको नहीं थी कि एक छात्र धन न दे पाने के चलते दंबगों की करतूत का शिकार बन अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। बुधवार को जब मेघसिंह महाविद्यालय के पीडि़त छात्र को न्याय दिलाने की मांग को लेकर एनएसयूआइ और एबीवीपी के पदाधिकारी वीसी कार्यालय पहुंचे तो कुलपति ने उनसे लिखकर अपनी समस्या बताने को कहा। मंगलवार को मेघ सिंह महाविद्यालय पीलीपोखर के छात्र को सीनियर छात्रों द्वारा धन न देने के कारण गंभीर रूप से घायल कर दिया था, लेकिन बुधवार को जब एनएसयूआई और एबीवीपी के छात्र प्रतिनिधियों ने उन्हें घटना की जानकारी दी तो कुलपति ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि क्या हुआ है? आप अपनी समस्या लिखकर दें। बाद में छात्र प्रतिनिधियों ने 12 अप्रैल को मध्यप्रदेश के छात्र नरेंद्र राठौर और 9 मार्च को खेरागढ़ के रघुकुल महाविद्यालय में घटित नकल की घटना की लिखित शिकायत देते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की है। मुलाकात करने वालों में एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रतिनिधि अमित सिंह, एबीवीपी के महानगर संगठन मंत्री संजीव, योगेश डाबर, कपिल शर्मा, रोहित गुज्जर आदि थे। शुक्रवार को छात्र डीएम से भी मिलेंगे।
Comments
Post a Comment