खेरागढ़ में १५ लाख की चोरी

खेरागढ़ में १५ लाख की चोरी

खेरागढ़ के फर्नीचर व्यवसायी के घर चोरो ने दिन दहाड़े घर में घुस कर १५ लाख का सामान चुरा लिया घटना नगला उदिया रोड रहने बाले गिराज सिंघल के घर पर हुई जो रोज की तरह  तहसील रोड की दुकान  गए थे इसी दोरान चोर ने घर में चोरी ली जो ३० तोले के सोने के गहने ले गए और घर का सामान चोरी की चोरी सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर आ गयी चोरो को जल्द पकड़ने की बात कर रही है 

Comments

Popular posts from this blog

खनन माफिया ने घेरा ट्रेनी आइएएस, पथराव

खेरागढ़ में बाप-बेटे की हत्या कर खुद को गोली से उड़ाया