नकल की बुनियाद पर भविष्य की सौगात
आगरा, जागरण संवाददाता: पैसा फेंको तमाशा देखो अंबेडकर विवि की परीक्षाओं में आजकल यही नजारे दिखाई दे रहे हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर विवि परीक्षा में भी नकल के ठेकेदारों ने पूरी व्यवस्था संभाल ली है। डिवीजन से लेकर विषय तक अलग-अलग रेट फिक्स हैं। कीमत के अनुसार छात्रों को सामूहिक नकल, वीआईपी सुविधा या फिर काम चलाऊ व्यवस्था दी जा रही है। रघुकुल महाविद्यालय और मेघ सिंह विद्यालय की घटनाएं तो उदाहरण मात्र हैं। पहले की तरह विवि परीक्षा में छात्र अब पर्ची या गाइड लेकर नहीं बैठते बल्कि यहां भी सेटिंग से नकल का पूरा व्यापार संचालित है। धन उगाही के खेल में प्रैक्टिकल और परीक्षा तक हर काम की कीमत तय है। छात्रों को पास कराने से लेकर डिवीजन और यहां तक कि पेपरवार नकल का ठेका उठ चुका है। जो छात्र खुद को इस गोरखधंधे से अलग रखने की कोशिश करता है तो उसे दी जाती है धमकी, किया जाता है परेशान। तीन दिन पूर्व मेघ सिंह डिग्री कॉलेज में जूनियर छात्र के साथ हुई मारपीट की घटना भी इसी की बानगी थी। सीनियर छात्र जूनियर से नकल कराने के लिए पैसे मांग रहे थे। पीडि़त छात्र नरेंद्र राठौर ने बताया कि तीनों आरोपी छात्रों को कॉलेज प्रशासन का संरक्षण मिला है। घटना के बाद से कॉलेज प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। टेढ़ी बगिया, कालिंदी विहार, खेरागढ़ और फतेहाबाद रोड समेत देहात क्षेत्र में कई कॉलेजों में भी सामूहिक नकल के ठेके चल रहे हैं। छात्रों को मिलीं धमकियां मेघ सिंह महाविद्यालय में निर्धारित से ज्यादा फीस की जानकारी समाचार पत्र को देने वाले छात्रों को कॉलेज प्रशासन द्वारा दबाव में लिया जा रहा है। गुरुवार को दोनों छात्र रविंद्र साहू और वीरेंद्र चतुर्वेदी के पास फोन आया। जिसमें फोन करने वालों ने खुद को कॉलेज की ओर से बताते हुए छात्रों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। साथ ही मीडिया में कॉलेज का नाम लेने के लिए उनका करियर बर्बाद करने की धमकी भी दी। छात्रों का कहना है कि उन्हें कॉलेज परीक्षा में नहीं बैठने देगा। इस संबंध में डिप्टी रजिस्ट्रार बालजी यादव का कहना है कि कॉलेज किसी भी छात्र को परीक्षा में बैठने से नहीं रोक सकता। अगर कॉलेज ने ऐसा किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Comments

  1. ye college only studends ka cariyar barbad kar rhe h ,or paisa kamane me lage h .
    radukul mahavidalay me last year mere sath bhi paise lekar hi muje exm dene diye

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

खेरागढ़ से दूर होगा बिजली संकट

सुधार शुरू हो गया बिजली सप्लाई में