परीक्षा: सुविधा शुल्क दो और नकल करो
परीक्षा: सुविधा शुल्क दो और नकल करो
आगरा, जागरण संवाददाता: यूपी बोर्ड के बाद अब विश्वविद्यालय परीक्षा नकल माफिया के निशाने पर है। देहात में सचल दलों के न पहुंचने से नकल माफिया खुलेआम अपने कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। शनिवार को खेरागढ़ के एक परीक्षा केन्द्र पर बोल-बोलकर और ब्लैक बोर्ड पर नकल कराई जा रही थी। वकलपुर स्थित रघुकुल महाविद्यालय में सुबह की पाली में बी कॉम द्वितीय कॉपरेटिव एकाउंट की परीक्षा चल रही थी। कॉलेज के कक्ष संख्या तीन में तैनात कक्ष निरीक्षक जहां परीक्षार्थियों को बोल-बोलकर प्रश्नपत्र हल करा रहे थे, वहीं कठिन सवालों के हल ब्लैक बोर्ड से उतारे जा रहे थे। खेरागढ़ प्रतिनिधि के अनुसार कुछ अन्य छात्रों से अलग कक्ष संख्या तीन में परीक्षा दिलवाई जा रही थी। सुविधा शुल्क न देने वाले छात्र दूसरे कक्षों में परीक्षा दे रहे थे। इस संबंध में डिप्टी रजिस्ट्रार बालजी यादव का कहना है कि कॉलेज की जांच कराके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस सब पर आप की राय
Comments
Post a Comment