नक़ल पर हुई कायर्वाही

नक़ल पर हुई कायर्वाही 

बीएड: फर्जी अंकतालिका प्रकरण में मुकदमा
आगरा, जागरण संवाददाता: बीएड छात्रों को फर्जी अंकतालिका प्रकरण में तत्कालीन प्रधानाचार्य समेत दो नामजद व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं खेरागढ़ में सामूहिक नकल कराने वाले कॉलेज के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की है। गौरतलब है सिकंदरा क्षेत्र स्थित आनंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा सत्र 2008-09 के छात्रों को दी गई अंक तालिकाएं विवि ने फर्जी बताई थीं। विवि का कहना था कि उक्त अंक तालिकाएं अपने यहां से जारी होने से इंकार किया था। जबकि कॉलेज का दावा था कि अंक तालिकांए सही हैं। कार्य परिषद की बैठक के बाद फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्णय किया गया था। इस संबंध में कार्यवाहक कुलसचिव प्रभाष द्विवेदी द्वारा सिकंदरा थाने पर कॉलेज के तत्कालीन प्रधानाचार्य पीके सिंह व कपिल जैन समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया कराया गया है। वहीं खेरागढ़ में खुलेआम सामूहिक नकल कराने वाले रघुकुल महाविद्यालय के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। इंस्पेक्टर खेरागढ़ राकेश वशिष्ठ ने बताया कॉलेज प्रबंधन व कक्ष निरीक्षकों आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है

Comments

Popular posts from this blog

रिश्वत लेता बाबू{ स्ट्रिंग आपरेसन}

खेरागढ़ से दूर होगा बिजली संकट