कुलपति को नहीं पता क्या हुआ मेघ सिंह में आगरा, जागरण संवाददाता: अंबेडकर विवि के कुलपति को नहीं पता कि मंगलवार को मेघ सिंह महाविद्यालय में क्या हुआ। इस बात की भी जानकारी उनको नहीं थी कि एक छात्र धन न दे पाने के चलते दंबगों की करतूत का शिकार बन अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। बुधवार को जब मेघसिंह महाविद्यालय के पीडि़त छात्र को न्याय दिलाने की मांग को लेकर एनएसयूआइ और एबीवीपी के पदाधिकारी वीसी कार्यालय पहुंचे तो कुलपति ने उनसे लिखकर अपनी समस्या बताने को कहा। मंगलवार को मेघ सिंह महाविद्यालय पीलीपोखर के छात्र को सीनियर छात्रों द्वारा धन न देने के कारण गंभीर रूप से घायल कर दिया था, लेकिन बुधवार को जब एनएसयूआई और एबीवीपी के छात्र प्रतिनिधियों ने उन्हें घटना की जानकारी दी तो कुलपति ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि क्या हुआ है? आप अपनी समस्या लिखकर दें। बाद में छात्र प्रतिनिधियों ने 12 अप्रैल को मध्यप्रदेश के छात्र नरेंद्र राठौर और 9 मार्च को खेरागढ़ के रघुकुल महाविद्यालय में घटित नकल की घटना की लिखित शिकायत देते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की है। मुलाकात करने वालों में एनएसयूआ...
Popular posts from this blog
खनन माफिया ने घेरा ट्रेनी आइएएस, पथराव
खनन माफिया ने घेरा ट्रेनी आइएएस, पथराव आगरा, जागरण संवाददाता: जिले की सीमा से सटे मुरैना (मप्र) में खनन माफिया के हाथों आइपीएस की हत्या की आग अभी ठंडी भी हुई थी कि मंगलवार रात आगरा के खेरागढ़ में दुस्साहस दिखा दिया। रात्रि चेकिंग पर निकले प्रशिक्षु आइएएस एसडीएम को घेर लिया। इस दौरान पथराव शुरू कर दिया। कई थानों का फोर्स पहुंचने पर उपद्रवी भाग निकले। इसके बाद प्रशासन ने रातभर जिले में धर पकड़ अभियान चलाया। इस दौरान उपद्रवी हाथ नहीं लगे लेकिन अवैध खनन में लिप्त 53 वाहन पकड़े गए। सूत्रों के अनुसार खनन माफिया ने इस दुस्साहसिक वारदात को मंगलवार रात्रि करीब 10 बजे अंजाम दिया। उस वक्त खेरागढ़ के एसडीएम पद पर तैनात प्रशिक्षु आइएएस भानुचंद गोस्वामी, तहसीलदार रामनयन के साथ अवैध खनन की चेकिंग पर निकले थे। उन्होंने कागारौल-तांतपुर मार्ग पर नगला कमाल के नजदीक एक ढाबे पर रुक कर, वहां खड़े ट्रकों की चेकिंग शुरू दी। इन ट्रकों में गिट्टियां और पत्थर लदे थे। खेरागढ़ प्रतिनिधि के मुताबिक एसडीएम ने जब खनन के अभिलेख मांगे तो कोई वाहन चालक कागजात नहीं दिखा पाया। कार्रवाई होते देख चालक एकत्र हो...
खेरागढ़ में बाप-बेटे की हत्या कर खुद को गोली से उड़ाया
खेरागढ़ में बाप-बेटे की हत्या कर खुद को गोली से उड़ाया खेरागढ़ के गांव डांडा में बुधवार को बीस बीघा जमीन के विवाद में शिक्षक ने अपने चचिया ससुर और उसके पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद अपनी कनपटी पर गोली मारकर काम तमाम कर लिया। फायरिंग में एक ग्रामीण व बालिका भी घायल हो गई। घटना के बाद तनाव के मद्देनजर फोर्स तैनात कर दी गई है। घटना शाम लगभग सात बजे की है। जूनियर स्कूल में शिक्षक 58 वर्षीय लक्ष्मी नारायण शर्मा गांव में केवल शर्मा के घर के सामने खोखे पर बैठे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसी समय उनके चचिया ससुर शिवनरायन का पुत्र नथौली उधर से निकला। उसने लक्ष्मी नारायण के लाठी मार दी, वहां मौजूद ग्रामीणों के टोकने पर भी नथौली नहीं माना। दोनों की आपस में रिश्तेदारी होने के कारण ग्रामीण चुप हो गए। इसी दौरान लक्ष्मी नारायण ने अपनी जेब में रखा तमंचा निकालकर नथौली पर ताबड़तोड़ दो गोलियां दाग दीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है घटना की जानकारी होने पर नथौली के पिता शिवनरायन ने मौके पर दौड़ लगा दी। लक्ष्मी नारायण ने सामना होते ही शिवनारायण की भी ताबड़तोड़ फायरिंग करके...

Comments
Post a Comment